केजरीवाल के दौरे से पहले आप में शामिल होने वालों की लगी कतारें : अनुराग ढांडा
रोहतक, 28 अक्तूबर (हप्र)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 5 नवंबर को रोहतक आएंगे। अरविंद केजरीवाल रोहतक स्थित ओल्ड शुगर मिल ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे। इसमें 6500 नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ कुल 11000 से ज्यादा पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।
अनुराग ढांडा ने बताया कि यह रोहतक में आम आदमी पार्टी का अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर पार्टी ने विभिन्न स्तरों पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अनुराग ढांडा ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के हरियाणा में आने से पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों की कतारें लगी हुई हैं।
अनुराग ढांडा के रोहतक स्थित निवास पर शनिवार को रोहतक और किलोई विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेताओं, सरपंचों, पूर्व सरपंचों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।
अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा बेरोजगारी और पेपर लीक के मामले में नंबर वन बन गया है। ग्रुप डी के एग्जाम के लिए ही बीए, एमए और पीएचडी पास उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए साढ़े 13 हजारों पदों पर 13 लाख 75 हजार ने आवेदन किया। इससे पता चलता है कि हरियाणा में कितनी भयावह बेरोजगारी है।