मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुबह सर्वसम्मति, पर बाद दोपहर एक धड़े ने भर दिये नामांकन

08:02 AM May 14, 2025 IST
कैथल के जाट हाई स्कूल में पहुंचने पर रणदीप सुरजेवाला व रामपाल माजरा का स्वागत करते सदस्य। -हप्र

कैथल, 13 मई (हप्र )
जाट शिक्षण संस्थान कैथल की नयी कार्यकारिणी के गठन को लेकर मंगलवार को खूब गहमागहमी रही। प्रदेश के दो दिग्गज जाट नेताओं के प्रयासों से सुबह नई कार्यकारिणी का गठन का काम लगभग पूरा कर पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गई थी लेकिन बाद दोपहर दूसरे धड़े ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। जाट शिक्षण संस्थान की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर नामांकन भरने का आज अंतिम दिन था। सुबह ही कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला व इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के साझे प्रयासों से पूरी कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया गया। इसमें राजकुमार बैनीवाल को प्रधान, बलजिंद्र भनवाला को उपप्रधान, एडवोकेट रश्मि ढुल को सचिव, बलकार नैन को कोषाध्यक्ष बनाया गया था। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भी 11 सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी थी लेकिन बाद दोपहर दूसरे धड़े के मेहर सिंह मौण ने प्रधान पद, सतीश अटेला ने उपप्रधान, गुरनाम ढुल ने सचिव, राजपाल लैलर ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। मेहर सिंह मौण व उसके साथियों का आरोप था कि सहमति करने से पहले नेताओं ने पूरे जाट समुदाय को विश्वास में नहीं लिया और अपने चहेतों को पदों पर बैठाने की योजना बना डाली। एडीसी एवं जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रशासक दीपक बाबूलाल करवा ने बताया कि आज अंतिम दिन कुल 20 नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें दो प्रधान पद, दो उप प्रधान पद, दो महासचिव व दो कैशियर के लिए और 12 कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन प्राप्त हुए हैं।

Advertisement

Advertisement