मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेरे चुनाव में भी बिजली, सफाई नहीं थी, अब भी वही हाल : राव इंद्रजीत

09:39 AM Sep 26, 2024 IST

गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय मंत्री एवं गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत ने कहा कि आज के दिन गुड़गांव की दुर्दशा है। बिजली कटेगी तो चुनाव में कटेगी। सफाई नहीं होगी, तो चुनाव में नहीं होगी। मेरे टाइम (चुनाव) में भी यही हुआ और इसके (मुकेश के) चुनाव में भी यही हुआ है। राव इंद्रजीत बुधवार को यहां भीम नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्षद, जिला परिषद सदस्य, विधायकों को ताकत देंगे, ताकि ये कर्मचारियों से काम ले सकें, एसीआर लिख सकें। उन्होंने कहा कि चुने हुए सरपंच, जिला परिषद सदस्य, मेयर, एमएलए को अफसरों की एसीआर लिखने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गुड़गांव के राजस्व का चंडीगढ़ से निर्णय होता है। यहां सड़कों में गड्ढे, सीवरेज, बिजली की समस्या रहती है। बिजली वाले कहते हैं कि आज बिजली देंगे तो ऊपर वाला अफसर हमारे ऊपर नाराज हो जाएगा। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा, इसकी मंजूरी नितिन गडकरी दे चुके हैं। दशकों से जब से एयरफोर्स का बम का अड्डा हमारे यहां आया था, इसके ईर्द-गिर्द हजारों कुनबे बसे हुए हैं। इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं डिफेंस में मंत्री था, तब भी नहीं हुआ। ज्यादा से ज्यादा यही हुआ 900 से 600 मीटर का हो पाया। यह समस्या अभी भी है। उन्होंने कहा कि हमें आपके हक मांगने वाले चाहिए। मैंने आपके लिए आवाज उठाई है तो मुझे साथी मुकेश पहलवान भी चाहिए। आने वाले समय में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि विपक्ष ने लोकसभा चुनाव में आरक्षण खत्म करने की मुहिम चलाई, जिस कारण हमने हरियाणा में 5 सीट गंवाई। एससी समाज से उनका निवेदन है कि वह पुनर्विचार करे।

Advertisement

Advertisement