For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना में रातभर रुक-रुककर हुई बारिश, गर्मी से मिली निजात

07:02 AM Jun 19, 2025 IST
कनीना में रातभर रुक रुककर हुई बारिश  गर्मी से मिली निजात
Advertisement

कनीना, 18 जून (निस)
कनीना क्षेत्र में रातभर से रूक-रूक कर हुई प्री-मानसून की 54 एमएम बारिश के बाद गर्मी से निजात मिली है वहीं खेतों में ज्येष्ठ मास के बाजरे लहलहाने से किसानों में खुशी की लहर दौड गई है। इससे पूर्व अत्यधिक गर्मी से माना जा रहा था कि बिजाई किया गया बाजरा बारिश के कारण नहीं पनप सकेगा। लेकिन बारिश के बाद अधिकांश खेतों में बाजरा सही दिखाई देने लगा है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। दूसरी ओर बारिश के चलते विभिन्न निचले स्थानों पर पानी जमा हो गया। जिससे यात्रियों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पडा। उन्हाणी के रामपुरी रजवाहे से लेकर अटेली मोड, फिलिंग स्टेशन के समीप, कनीना बस स्टैंड, अस्पताल, बीडीपीओ कार्यालय, रेवाडी मोड,अटेली मोड, पशु अस्पताल, जोहड के समीप, सिटी थाना,वेयर हाउस सहित अन्य स्थानों पर पानी जमा हो गया। कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर सडक के दोनों ओर बनाए गए नाले के लेवल तक दुकानदार भी मिट्टी भराव करने में जुट गए हैं जिससे स्टेट हाईवे 24 पर पानी जमा हो रहा है। जलभराव से उसके खंडित होने की संभावना बन रही है। लोगों ने बताया कि कनीना-महेंद्रगढ मार्ग पर सडक के दोनों ओर बीते वर्षभर पूर्व बनाए गए नाले की मानसून से पूर्व छंटाई न होने से परेशानी बढ सकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement