For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एचसीएस भर्तियों में हुआ फर्जीवाड़ा, जवाब दे सरकार : सुरजेवाला

09:18 AM Jun 18, 2024 IST
एचसीएस भर्तियों में हुआ फर्जीवाड़ा  जवाब दे सरकार   सुरजेवाला
Advertisement

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा में हुई एचसीएस भर्तियों पर विपक्ष ने फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। राज्यसभा सांसद व कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को भर्ती को लेकर सरकार पर कई सवाल दागे हैं। उनका कहना है कि भर्ती में एससी-बीसी युवाओं को जानबूझकर वंचित किया है। साथ ही, हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती छिपाने के लिए सरकार षड्यंत्रकारी तरीके से चयनित एचसीएस अधिकारियों की ‘संख्या’, ‘सूची’ व ‘पता’ नहीं बता रही है।
सुरजेवाला ने कहा कि राज्य सरकार ने 2023 एचसीएस भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया। 87 हजार अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया। 1706 अभ्यर्थियों ने एचसीएस मेन एग्जाम पास किया। 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। 14 जून को 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए। लेकिन आज तक सरकार यह नहीं बता रही है कि मेन एग्जाम में एक सीरीज में बैठे। यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों की सलेक्शन कैसे हो गई। 275 इंटरव्यू में बैठे अभ्यर्थियों में से 345 अंक (जनरल कैटेगरी) पाने वाले अभ्यर्थी की सलेक्शन हुई है। सुरजेवाला ने इसके पीछे नीट एग्जाम का हवाला दिया है। इस एग्जाम में 8 टॉपर एक दूसरे के आगे-पीछे बैठे पाए हैं। उन्होंने कहा है कि एससी आरक्षित 31 पदों में से 9 पद खाली क्यों छोड़ दिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×