मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर नरवाना में दिखा उत्साह

11:55 AM May 26, 2024 IST
नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा बाबा गैबी साहब मंदिर निकट, गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मतदान के पश्चात ।-निस
Advertisement

नरवाना, 25 मई (निस)
नरवाना में शनिवार को सुबह से निकली चिलचिलाती धूप और तपती दुपहरी भी मतदान के रंग को फीका नहीं कर सकी।
लोकसभा चुनाव रूपी लोकतंत्र के त्योहार का रंग युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों व महिलाओं पर भी खूब दिखाई दिया।
युवा, बुुजुर्ग और महिलाओंं यानि सभी वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ अपने मत का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर लोकतंत्र के त्योहार में अपनी आहूति डालने के लिए हर वर्ग के मतदाता जोश के साथ नजर आए। युवा पीढ़ी ऊर्जा में भरपूर तो बुजुर्ग लोग अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर महिलाओं की तादाद भी कम नहीं रही और वे पुरुषों की संख्या में बराबर खड़ी नजर आईं। नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने बाबा गैबी साहब मंदिर निकट, गर्वनमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल नरवाना शहर बूथ संख्या -129 में मतदान किया। मतदान कर विधायक ने कहा मतदान हर नागरिक का अधिकार है और राष्ट्र उन्नति में मतदान करना आवश्यक है। सिरसा लोकसभा से इनेलो प्रत्याशी सन्दीप लोट ने अपने के सदस्यों सहित एसडी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल माडल टाउन नरवाना के मतदान केन्द्र नं. 139 पर मतदान किया। नरवाना नगरपरिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती सुनीता चोपडा ने अपने परित सुदेश चोपडा के साथ राजकीय प्राइमरी स्कूल नजदीक धौला कुआं के मतदान केन्द्र न: 133 पर मतदान किया। नरवाना के बूथ नम्बर 133 पर महिलाएं मतदान करने के बाद प्रसन्नचित्त नजर आई तथा नरवाना परिषद के पूर्व प्रधान भारत भूषण गर्ग के पुत्र निखिल व अखिल अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद सन्तुष्ट दिखाई दिए वहीं एमडीएन स्कूल में बूथ न: 156 पर समाजसेवी अचल मित्तल व विनोद मंगला ने बूथ न: 149 पर सपरिवार मतदान किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement