मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीणों में जोश, शहरी बूथों पर रहा सन्नाटा

08:56 AM Jun 02, 2024 IST
मोहाली में सामुदायिक केंद्र में अपना वोट डालने के बाद मलविंदर सिंह कंग। -ट्रिब्यून फोटो

दर्शन सिंह सोढी
एसएएस नगर (मोहाली, 1 जून
मोहाली निर्वाचन क्षेत्र मोहाली के खरड़ में ग्रामीण इलाकों में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, जबकि शहरी इलाकों में रौनक देखने को मिली। कई जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। भीषण गर्मी के कारण शहरी लोग घरों से बाहर नहीं निकले। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, लेकिन शहर के बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर ऋषभ जैन के एरिया फेज-11 में लोगों की भीड़ देखी गई।शहरी क्षेत्र के कुंभरा गांव के 113 बूथों पर एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। आप वालंटियर हरमेश सिंह कुंभारा ने बताया कि यहां ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण सात बजे की बजाय आठ बजे नंबर कम आने लगे। अकाली दल के हलका प्रभारी परविंदर सिंह बैदवान ने बताया कि उनके गांव सोहाना के बूथ नंबर 48 पर सुबह आठ बजे ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण करीब साढ़े नौ बजे तक मतदान का कार्य प्रभावित रहा।
डेढ़ घंटे बाद खराबी दूर कर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। वहीं, कांग्रेस नेता मोहन सिंह बठलाना ने कहा कि उनके गांव बठलाना में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था, लेकिन आठ बजे ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे तक मतदान प्रक्रिया प्रभावित रही।

Advertisement

Advertisement