मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घर के बाहर थैले में पड़े देसी बम में हुआ धमाका, 10 बम मिले

07:50 AM Aug 18, 2024 IST

बठिंडा, 17 अगस्त (निस)
फाजिल्का में जलालाबाद के गांव बामणी वाला में घर के बाहर पड़े थैले में से 10 देसी बम बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, इसका पता उस समय लगा जब कूड़ा-कबाड़ उठाने वाले व्यक्ति ने घर के बाहर रखे थैले को हाथ की छड़ी से छुआ तो उसमें अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि कूड़ा उठाने वाला घायल होकर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग घरों से बाहर निकले और मौके पर पहुंचे। बम फटने की सूचना से पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब थैले को खोल कर देखा गया तो उसमें से करीब 10 देसी बम बरामद हुए। जांच करने पर पता चला कि गांव में रहने वाले बलवीर सिंह नामक शख्स ने (सूअरों) जानवरों का शिकार करने के लिए बारूद लाकर देसी बम तैयार किए थे, जिसके ऊपर आटा लगाकर रखा जाता है। जब जानवर उसे खाने लगता है तो बम ब्लास्ट हो जाता है। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव बामणी वाला में बारूद वाले देसी बम बरामद हुए हैं, जिन्हें छुट्टी पर गांव आए एक फौजी की मदद से नष्ट कर दिया गया है। हालांकि आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement