For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब पीने के दौरान कहासुनी, बीयर की बोतल मारकर फोड़ा सिर

06:41 AM Dec 13, 2024 IST
शराब पीने के दौरान कहासुनी  बीयर की बोतल मारकर फोड़ा सिर
Advertisement

फरीदाबाद, 12 दिसंबर (हप्र)
शराब पीने के दौरान कहासुनी के बाद एक युवक ने दूसरे के सिर में बीयर की बोतल दे मारी। इससे उसका सिर फट गया। थाना पल्ला में पंचशील कालोनी पार्ट दो बसंतपुर में रहने वाले सुखबीर ने दी शिकायत में बताया कि वह अपनी भैंस को चराने के लिए तिलपत शूटिंग रेंज के पास गया था। वहां उसे रविंद्र भाटी मिला। इसके बाद मनोज भी आ गया। तीनों शराब पीने लगे। रविंद्र को नशा ज्यादा हो रहा था। वह सभी शराब पीकर इधर-उधर हो गए। थोड़ी देर बाद मनोज और सिंटा फिर से उसके पास आया। उसने शराब की बोतल ली हुई थी। वह फिर से शराब पीने लगे। इस दौरान मनोज उसके साथ बदतमीजी करने लगा। विरोध करने पर उसे बीयर की बोतल उसके सिर में मार दी। सिंटा ने उसे पकड़ लिया था। इससे उसके सिर से खून निकलने लगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement