मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गढ़ी गांव को होडल नगरपरिषद में शामिल करने पर खुशी की लहर

07:25 AM Dec 26, 2024 IST
दैनिक ट्रिब्यून में 28 नबंवर को प्रकाशित समाचार। 

बलराम बंसल/निस
होडल, 25 दिसंबर
प्रदेश सरकार द्वारा गढ़ी गांव को होडल नगरपरिषद क्षेत्र में शमिल करने पर गांव के लोगों ने खुशी का इजहार किया। दैनिक ट्रिब्यून ने 28 नवंबर के अंक में गढ़ी गांव को दस साल बीत जाने के बाद भी नगरपरिषद होडल क्षेत्र में शामिल नहीं करने की खबर को ‘सुविधाओं को तरसा गढ़ी गांव’ शीर्षक से प्रकाशित की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके गढ़ी, वेढा गांव को होडल नगरपरिषद क्षेत्र में शामिल कर लिया है।
गढ़ी गांव निवासी नगरपरिषद उपप्रधान मनीषा ने कहा कि दैनिक ट्रिब्यून ने उनके गांव की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अब गांव को नगरपरिषद क्षेत्र होडल में शामिल कर लिया है। अब हमारे गांव में विकास कार्यों में तेजी आएगी। गांव के पूर्व सरपंच रणजीत सिंह का कहना है कि उनके गांव की इस समस्या का समाधान हो गया है।
वहीं दूसरी ओर, गांव के राजेन्द्र प्रधान का कहना है कि दैनिक ट्रिब्यून अखबार प्रमुखता से गांवों की समस्याओं को अपने समाचार पत्र में उठाने का कार्य करता है। गढ़ी गांव की समस्या को प्रमुखता से उठाने के कारण ही वर्षों की उनके गांव की इस समस्या का समाधान हो पाया है।

Advertisement

Advertisement