For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime News : जगाधरी में ASI के भाई का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप, रात देरी से घर आने की बात कह गया था मृतक

06:23 PM Mar 21, 2025 IST
haryana crime news   जगाधरी में asi के भाई का सिर कटा शव मिलने से मचा हड़कंप  रात देरी से घर आने की बात कह गया था मृतक
मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में घटनास्थल पर मौजूद
Advertisement

जगाधरी, 21 मार्च ( अरविंद शर्मा )

Advertisement

Haryana Crime News : जगाधरी क्षेत्र के मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में पुलिस विभाग के एएसआई के भाई का गर्दन कटा शव मिलने से हड़कप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से मृतक की कार व मोबाइल फोन कब्जे में लिए हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक की पहंचान गांव मुंडाखेड़ा निवासी करीब 45 वर्षीय भारत भूषण के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक गांव मुंडाखेड़ा निवासी भारत भूषण बचपन से दिव्यांग था। भारत भूषण ने पत्ता कुट्टी की मशीन लगा रखी थी। उसका भाई कमलवीर यमुनानगर पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है। बताया जा रहा है कि वह वीरवार रात को कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी थी।

Advertisement

गांव मुंडाखेड़ा निवासी मृतक भारत भूषण की फाइल फोटो।

शुक्रवार सुबह को उसके मोबाइल की लोकेशन मानकपुर औद्योगिक क्षेत्र में मिली । पुलिस और परिजन औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे तो सड़क पर भारत भूषण का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी। कार की एक खिड़की खुली हुई थी। भारत भूषण की हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। फारेंसिक टीम और सीआईए टीमों ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कार से मृतक का मोबाइल फोन, शराब और पानी की बोतल भी मिली है।

क्राइम सीन देखकर पुलिस को मृतक की हत्या में किसी जानकार का हाथ होने की आशंका है। मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। पता चला है कि इसमें कुछ संदिग्ध नंबर भी पुलिस को मिले हैं। उनकी पड़ताल की जा रही है। भारत भूषण की हत्या को नृशंस तरीके से अंजाम दिया गया है। उसके गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए। जिससे गर्दन का काफी हिस्सा कट गया था। इसके साथ ही चेहरे पर भी चोट के कई निशान हैं।

एएसपी सृष्टि गुप्ता का कहना है कि दिव्यांग भारत भूषण की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में रंजिशन हत्या लग रही है। उनका कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement