मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन के अलाटमेंट में घपला!

06:44 AM Sep 11, 2021 IST

लुधियाना, 10 सितंबर (निस)

Advertisement

लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा भूमि की अलाटमेंट में की गई कथित घपलेबाजी का मामला आज उस समय तूल पकड़ गया जब शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के एक मंत्री, स्थानीय निकाय विभाग के मुख्य सचिव, लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन बाला सुब्रमण्यम के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज करने और पिछले चार वर्षों में की गई सभी अलाटमेंट रद्द करने की मांग कर दी। आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दल के महामंत्री एवं प्रमुख वकील हरीश राय ढांडा और अकाली दल के उप प्रधान कमल चेतली ने कहा कि आरोपियों ने सारे कानून ताक पर रख कर ट्रस्ट के रिकार्ड से छेड़छाड़ व जाली ई-आक्शन करके व ड्रा निकल कर गत कुछ वर्षों में हजारों करोड़ की ट्रस्ट की जमीन अपने चहेतों को कौड़ियों के भाव बेच दी जिससे सरकारी खजाने को कई करोड़ का चूना लग गया। अकाली नेताओं ने ऐसी एक दर्जन से ज्यादा अलाटमेंट के उदाहरण दिये जिनमें घपलेबाजी और भ्रष्टाचार प्रथम दृष्टया दिखाई पड़ता है। उन्होंने कहा कि एक चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए लाटरी द्वारा तीन प्लाट साथ-साथ निकाल कर लाभ पहुंचाया गया। हरीश ढांडा नें आरोप लगाया कि पंजाब में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता नें कई बेनामी प्लाट खरीद कर अपने काले धन को सफेद किया। उन्होंने सारी अलाटमेंटस रद्द कर मामले की जांच करवाने की मांग की। इस बीच कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने सरकार को एक ट्वीट करके सारी विवादग्रस्त अलाटमेंट रद्द करने की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अलाटमेंटइम्प्रूवमेंटट्रस्ट