गांव बैंयापुर में डीएपी खाद के लिए मची आपाधापी
10:31 AM Nov 06, 2024 IST
Advertisement
Advertisement
सोनीपत, 5 नवंबर (हप्र)
गांव बैंयापुर स्थित पैक्स में मंगलवार सुबह डीएपी खाद लेने वालों की लंबी लाइन लग गई। डीएपी खाद के एक बैग के लिए महिलाओं व बुजुर्गों को भी घंटों लाइन में लगने को मजबूर होना पड़ा जिससे किसानों में रोष बना रहा। वहीं प्रशासन का कहना है कि जल्द ही सभी किसानों को खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।
जिले में धान की कटाई के साथ ही किसानों ने गेहूं की बिजाई भी शुरू कर दी है। गेहूं की बेहतर पैदावार के लिए बिजाई के समय डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। जिले में कई स्थानों पर अभी भी डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। मंगलवार सुबह गांव बैंयापुर स्थित पैक्स पर 200 बैग डीएपी खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही गांव से काफी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। उन्हें एक आधार कार्ड पर एक ही बैग खाद दिया गया। इसके लिए भी उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि पैक्स के अधिकारी अपने चहेतों को पहले खाद उपलब्ध करवा रहे हैं, यही कारण है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाद मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है। शायद इस बार बिना डीएपी खाद डाले ही गेहूं की बिजाई करनी पड़ेगी।
34 में से 14 पैक्स पर नहीं पहुंचा खाद : डीसी डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि जिले में गेहूं बिजाई के सीजन के लिए करीब 14 हजार मीट्रिक टन डीएपी खाद की आवश्यकता है।
जिले में अब तक 9400 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंचा है। यह खाद भी 34 में से महज 14 पैक्स पर ही पहुंचा है, अन्य को अभी खाद पहुंचने का इंतजार है। उन्होंने सभी पैक्स प्रबंधकों को जरूरत के हिसाब से मांग भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि समय पर खाद पहुंचाई जा सके। वहीं कृषि अधिकारी का कहना है कि एक एकड़ जमीन में करीब 45 किलोग्राम डीएपी खाद की आवश्यकता होती है, इसलिए किसान खाद जरूरत के अनुसार ही खरीदें।
''पैक्स में डीएपी खाद के अभी 200 बैग आए हैं और लेने के लिए 400 किसान पहुंचे हुए हैं। महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइन बनवाकर एक-एक बैग दिया जा रहा है। छोटे किसानों को पहले खाद उपलब्ध करवाया जा रहा है। विभाग को दो हजार बैग की और मांग भेजी गई है, कल या परसों फिर रैक लगेगा। किसानों को डीएपी खाद की किल्लत नहीं होने दी जाएगी।'' -दिलबाग, प्रबंधक, पैक्स, बैंयापुर
Advertisement