मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लक्ष्मण-परशुराम संवाद में खूब बजी तालियां

07:13 AM Oct 07, 2024 IST
रेवाड़ी में आयोजित रामलीला में राम व सीता के विवाह को दर्शाते कलाकार। -हप्र

रेवाड़ी, 6 अक्तूबर (हप्र)
श्रीशिव रामलीला समिति द्वारा संचालित रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। इसमें श्रीराम ने शिव धनुष तोड़ सीता से स्वयंवर किया। स्वयंवर में पधारे जहां देश-विदेश के राजा आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं लक्ष्मण-परशुराम संवाद ने जनता का दिल जीत लिया व दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। डा. आत्मप्रकाश ने रामलीला का विधिवत शुभारंभ किया। डा. आत्मप्रकाश यादव ने दर्शकों को पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ की शपथ भी दिलवाई।
समिति के महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि प्रकाश सैनी, पं. किशनचंद वशिष्ठ, बीडी अग्रवाल, करूणेश शर्मा, हर्ष गुप्ता, संजीव वशिष्ठ, आशीष शर्मा, नवीन लखेरा, गिरीश सिंगला, अशोक शर्मा, डा. श्याम बिहारी, राजे रामपुरा, अनिल, राजेश भैया, उज्ज्वल गुप्ता, नरेन्द्र, राजा नितिन चावरिया, मुकेश चावरिया, विपिन्न अग्रवाल, राजेश, माता धानिया व अन्य कलाकारों ने विभिन्न राजाओं की भूमिका निभाई। मंच संचालन नगर पार्षद एडवोकेट भूपेंद्र गुप्ता ने किया।

Advertisement

Advertisement