मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 3 लोग घायल

04:52 AM Jan 07, 2025 IST
फरीदाबाद, 6 जनवरी (हप्र)तिगांव में दुकान के पीछे मलबा डालने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इसमें 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement

घटना भतोला गांव की है। नानक ने बताया कि वह अपनी दुकान पर मिट्टी के बर्तन बनाने और बेचने का काम करता है। हाल ही में उसने अपनी दुकान के पीछे मिट्टी का मलबा डलवाया था। आरोप है कि यह बात दूसरे पक्ष को नागवार गुजरी। पहले गाली-गलौज हुई और फिर मामला बढ़ गया। नानक के मुताबिक, 5 जनवरी की सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनका छोटा भाई दुकान के पास आग जलाकर बैठा था। उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

नानक ने बताया कि दूसरे पक्ष ने तिगांव से करीब 5.6 लोगों को बुलाकर हमला किया। इस झगड़े में नानक के छोटे भाई पवन की आंख पर चोट आई, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हुए हैं।

Advertisement

खेड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisement