मां की दुकान की सेल में आई गिरावट, रंजिशन जला दी साथ वाली दुकान
पिंजौर, 3 फरवरी (निस)
पिंजौर थाने की गांव मढ़ांवाला चौकी की टीम ने कपड़े की 3 दुकानों को जलाकर राख करने के आरोपी प्रदीप कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर उसे आज अदालत में पेश किया।
कोर्ट ने उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी गांव बोरी जिला बरेली उत्तरप्रदेश का निवासी है। फिलहाल वो गांव शाहपुर में रहता है। मनवीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पिंजौर ब्लॉक के गांव शाहपुर में रेडीमेड कपड़े व कॉस्मेटिक की दुकान है। कुछ दिन पूर्व रात को उसकी दुकान में आग लग गई थी जिसमें अन्य दुकानदार लोकेन्द्र सिंह की रेडीमेड कपड़े और धर्मेन्द्र की हेयर सैलून की दुकान का भी सारा सामान जल गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले जिसमें सामने आया कि दो युवक दुकान में आग लगाकर भाग रहे है। सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई राजबीर ने मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि प्रदीप की मां की भी कपड़े की दुकान पीड़ित मनवीर की दुकान
के साथ ही है। मां की दुकान की
सेल में गिरावट आने के कारण उसने रंजिशन मनवीर की दुकान में लाग लगा दी। जिससे मनवीर की दुकान के साथ की 2 दुकानें भी जल कर खाक हो गई थीं।