मां भद्रकाली शक्तिपीठ में रही भक्तों की भीड़
कुरुक्षेत्र (हप्र)
नवरात्रि में विशेष मां भद्रकाली को अतिप्रिय शनिवार का दिन व नवरात्र के सातवें दिन मां भद्रकाली मंदिर में मां कालरात्रि की पूजा से शुरू किया गया। विशेष दिन होने के कारण मंदिर के कपाट खुलने से पहले सुबह 3ः00 बजे से ही मंदिर में भक्तों की भारी लाइन लग गई थी। मां भद्रकाली शक्तिपीठ कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली की गुलाबी वस्त्र सज्जा की गई। मंगला आरती प्रातः 5 बजे मंदिर की मुख्य पुजारिन द्वारा की गई। आरती में मुख्य रूप में मां को प्रिय गुड़ का भोग लगाया गया। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि भक्तों का हमेशा कल्याण करने के कारण ही मां कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता है। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने भी आज मां भद्रकाली के दर्शन किये। आज मंदिर में 11 देशों के पुष्प-फल इत्यादि सज्जा का सामान भी पहुंच चुका है और मंदिर को एक बार फिर से एमिल पुष्प शृंगार की टीम द्वारा दुल्हन की तरह सजाया गया। गौरतलब है कि एमिल पुष्प शृंगार की टीम में कलकत्ता व मुम्बई के कारीगर शामिल हैं।