For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों में अच्छा इंसान बनने की होड़ हो : कोमल सैनी

08:29 AM Jul 12, 2025 IST
छात्रों में अच्छा इंसान बनने की होड़ हो   कोमल सैनी
पानीपत के पुलिस डीएवी स्कूल में पौधारोपण करतीं मेयर कोमल सैनी। -वाप्र
Advertisement

पानीपत (वाप्र)

Advertisement

मेयर कोमल सैनी ने कहा कि छात्रों में नंबरों की नहीं बल्कि एक अच्छा इंसान बनने की होड़ होनी चाहिए। कोमल सैनी ने वैदिक परिवार द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित संस्कारशाला एवं पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रही थीं। सैनी ने कहा कि यदि हम 50- 60 साल पहले की बात करें तो लोग कम पढ़े-लिखे जरूर होते थे परंतु उनमें ईमानदारी, देशभक्ति, अनुशासन, खुद्दारी कूट-कूट कर भारी होती थी। आज का युवा पढ़ लिखकर बहुत सारा पैसा कमाने की सोच लेकर आगे बढ़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे सामाजिक मूल्यों एवं सनातन संस्कृति का अनुसरण करें और इस देश को विकसित देश बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। मुख्यवक्ता राजकीय महाविद्यालय नैनीताल के प्राचार्य डॉ. विनय विद्यालंकार ने कहा कि सनातन ही सृष्टि का सबसे पुराना एवं नूतन धर्म है। विद्यार्थी को अपने प्राचीन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुकूल आचरण करना चाहिए। प्रिंसिपल व अध्यापकों ने मिलकर 50 पौधे लगाये। मौके पर डॉ. पवन बंसल, सचिव डॉ. राजवीर आर्य, राजीव सचदेवा, अशोक अरोड़ा, दिनेश सैनी, आशीष दुहन, मोनिका आर्य, सीमा सचदेवा व पूजा कादियान मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement