हर टोल पर हो चेकिंग, बिना ई-रवाना पास के न गुजरे वाहन
हिसार, 2 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त अनीश यादव ने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन मामलों पर अंकुश लगाने हेतु साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज व जुर्माना करने के सख्त निर्देश दिए।
उपायुक्त अनीश यादव वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में आयोजित की गई जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में जिला खनन अधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपायुक्त अनीश यादव को अवगत करवाया गया कि वर्ष 2024 में जिले में अवैध खनन मामलों में 11 वाहनों को जब्त किया गया है, जिसमें 19 लाख 49 हजार 710 रुपये का जुर्माना प्राप्त हुआ है। खनन विभाग ने 2 वाहनों पर एफआईआर भी दर्ज करवाई हैं। खनन विभाग से सरकार को कुल 1 करोड़ 51 लाख 65 हजार 846 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
उपायुक्त ने जिला खनन अधिकारी को वाहन जांच के दौरान चार बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिले के सभी टोल प्लाजा व नाकों से बिना ई-रवाना पास गुजर रहे वाहनों की संख्या, लगाए गए जुर्माने की जानकारी, जब्त वाहनों की संख्या तथा दर्ज होने वाली एफआईआर संबंधित जानकारी हर सप्ताह प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स कमेटी में परिवहन तथा माइनिंग आदि विभाग मिलकर अवैध खनन पर अंकुश लगाएं। ई-रवाना पोर्टल के माध्यम से विभाग संबंधित आंकड़े जांच कर जिले से गुजरने वाले वाहनों पर सख्ती करें।