For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति हो : मीणा

10:31 AM Feb 20, 2024 IST
उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति हो   मीणा
गुरुग्राम में सोमवार को डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ओआरसी की बैठक लेते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 19 फरवरी (हप्र)
प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय में गुरुग्राम सर्कल के सभी डिवीजन, सबडिवीजन अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बिजली निगम के पैरामीटर के अनुसार कार्य करने और उपभोक्ता हित में करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों बारे विवरण दिया गया। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी विकास कार्यों का जायजा लिया।
गुरुग्राम ऑपरेशन के दोनों सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) के दौरान सिलसिले वार सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों की कार्य प्रगति का आंकलन किया। उन्होंने जनवरी 2024 तक बैंक में प्रेषण निर्धारित और प्राप्त राजस्व लक्ष्य की स्थिति व उसके अंतराल के कारण, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में एटीएंडसी एवं वितरण हानि और दक्षता की स्थिति, डिफ़ॉल्ट राशि एवं बकाया की स्थिति, एलआरपी (शहरी फीडर) की स्थिति व उसके नुकसान, म्हारा गांव जगमग गांव योजना की स्थिति और प्रगति, आरडीएस फीडर तथा लॉस में चल रहे फीडर पर चोरी का पता लगाने की स्थिति का भी जायजा लिया। प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने कहा कि टीएंडडी लॉस से उपभोक्ता वर्ग को भी नुकसान होता है। खराब प्रदर्शन के कारण उपमंडल अधिकारी भोड़ा कलां को चार्जशीट किया गया। बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक सुरेश कुमार बंसल, चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, वी के अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement