मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जजपा जिलाध्यक्ष पर हमले की एसआईटी जांच हो : दुष्यंत

08:09 AM Jun 28, 2025 IST
फरीदाबाद में दुष्यंत चौटाला घायल जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी से मिलते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने फरीदाबाद में हमले में घायल जजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी से मुलाकात कर हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सरेआम 15-20 लोगों ने हमला किया और पुलिस ने एफआईआर में देरी की। दुष्यंत ने एसीपी रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एचएयू छात्रों पर लाठीचार्ज और बाद में मिले झूठे आश्वासन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है और कानून व्यवस्था संभालने के लिए अनुभवी पुलिस अधिकारियों की जरूरत है।

Advertisement

Advertisement