For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेंटल सर्जन भर्ती मामले की हो न्यायिक जांच : सुरजेवाला

08:06 AM Jul 10, 2025 IST
डेंटल सर्जन भर्ती मामले की हो न्यायिक जांच   सुरजेवाला
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिन्यू)
कांग्रेस महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) में सामने आए डेंटल सर्जन भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि करनाल में भाजपा पार्षद जयदीप अरोड़ा और विहिप महामंत्री पुनीत बत्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता सुरेश खुराना के अनुसार, उनके बेटे को पास करवाने के लिए 25 लाख में सौदा हुआ था, जिसमें 15 लाख रुपये आरोपी ले चुके थे।
सुरजेवाला ने कहा कि आयोग में पारदर्शिता खत्म हो चुकी है और निष्पक्ष जांच से कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ‘अटैची कांड’ में पैसों का लेन-देन किन-किन से जुड़ा था? उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 में हुई इस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी, और उस समय एचपीएससी के उपसचिव अनिल नागर को 1.08 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement