उच्च स्तर की हो जांच, सरकार मांगे माफी : बूरा
हिसार (हप्र) :
कांग्रेस नेता व हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल सिंह बूरा ने करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर धरती पुत्रों पर लाठीचार्ज करने की भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार आए दिन किसानों पर कभी वाॅटर कैनन, कभी आंसू गैस से हमला करती है। उन्होंने कहा कि तीनों काले कानूनों के खिलाफ किसान 9 महीने से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। किसान भाजपा के कार्यक्रम से 15 किलोमीटर दूर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने वहां जाकर लाठियां भांजी। भाजपा व जजपा ने धरती पुत्रों को लहूलुहान करने की ठान रखी थी। वायरल वीडियो से पता चलता है कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट के माध्यम से लाठीचार्ज करने का आदेश दिया था। किसान अपना अस्तित्व बचाने के लिए 9 महीनों में अपने 650 भाइयों की शहदात दे चुके हैं। इसलिए इस कायरतापूर्ण कदम की उच्च स्तर की जांच होनी चाहिए तथा इस घिनौनी कार्यवाही के लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।