मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नौकरी के बदले दुष्कर्म मामले की उच्चस्तरीय जांच हो : दीपेंद्र

08:20 AM Jan 16, 2025 IST
दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के नामांकन के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -निस

अनिल शर्मा/प्रथम शर्मा
रोहतक/झज्जर, 15 जनवरी
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज होने से चाल, चरित्र, चेहरे की बात करने वाली भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। दीपेंद्र ने बुधवार को रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि ये सरकारी नौकरी के बदले दुष्कर्म प्रकरण है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और भाजपा को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि न भाजपा की चाल ठीक है, न चरित्र ठीक है, न ही चेहरा ठीक है, क्योंकि जिस व्यक्ति के खिलाफ गैंगरेप के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज हुई है वह हरियाणा में भाजपा का प्रमुख चेहरा है और जब चेहरा ऐसा है तो चाल चरित्र कैसा होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ नारे की असलियत एक बार फिर दिखायी दे रही है। ऐसा लगता है कि भाजपा नेताओं से ही बेटियों को बचाओ।
उन्होंने मांग की कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि ये मामला किस-किस के संज्ञान में था। कौन-कौन साथ था और कौन-कौन बचाने में शामिल था। इससे पहले दीपेंद्र आज दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने उत्तर पश्चिम दिल्ली की रिठाला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुशांत मिश्रा के नामांकन कार्यक्रम में पहुंच कर समर्थन दिया। दीपेंद्र ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार अपने काम के आधार पर नहीं, बल्कि झूठ, दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार की बुनियाद पर बनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने साम, दाम, दंड भेद हर प्रकार के हथकंडे अपनाए, लेकिन जनता ने कांग्रेस को बराबर का मत प्रतिशत देकर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़े व मजबूत विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisement

Advertisement