एमबीबीएस परीक्षा घोटाले की उच्चस्तरीय जांच हो : एसएफआई
रोहतक, 15 जनवरी (हप्र)
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) रोहतक के जिला सचिव अमित पिलाना ने कहा कि जिला कमेटी पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हेल्थ साइंस में एमबीबीएस परीक्षा के लिए प्रति विषय 3 लाख से 5 लाख के घोटाले की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को कड़ी सजा की मांग करती है। एसएफआई ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश की पीजीआईएमएस, विवि में मेडिकल के एमबीबीएस परीक्षा के अंदर घोटाला शिक्षा की पारदर्शिता पर बहुत बड़ा हमला है। यह घोटाला पूरे योजनाबद्ध तरीके से हुआ है जो कि पूरे पीजीआई प्रशासन को शक के कटघरे में खड़ा करता हैं। जहां पर बात सामने आ रही है कि प्रति विषय 3 लाख से लेकर ₹5 लाख के बीच पेपर की उत्तर पुस्तिकाओं को विश्वविद्यालय के बाहर चोरी छिपे भेज कर उसके जवाब लिखे गए हैं। जो कि अपने आप में विश्वविद्यालय के शिक्षण प्रक्रिया के साथ-साथ अधिकारियों के भ्रष्ट होने के ऊपर सवाल खड़ा करते हैं।