For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवा वैज्ञानिक डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच : दीपेंद्र हुड्डा

10:52 AM Dec 15, 2024 IST
युवा वैज्ञानिक डॉ  दिव्या फोगाट की मौत की हो उच्चस्तरीय जांच   दीपेंद्र हुड्डा
Advertisement

हिसार, 14 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षक रही डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस सांसद दीपेंद हुड्डा से मुलाकात की।  प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात कर कहा कि विवि प्रशासन के उत्पीड़न के चलते शिक्षिका की मौत हुई।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि डॉ. दिव्या फोगाट की मौत के लिए कुलपति जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि 6 साल से हकृवि में शिक्षक के तौर पर काम कर रही गोल्ड मेडलिस्ट रही डॉ. दिव्या बेहतरीन शिक्षक व शोधकर्ता थीं। उन्होंने गेहूं की पांच किस्म तैयार करने में यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन बार बार उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर उनका रिकार्ड खराब किया गया। डॉ. दिव्या फोगाट को अत्यधिक मानसिक तनाव दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार से मांग की कि युवा वैज्ञानिक डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाया जाए।इस संबंध में हिसार से सांसद जयप्रकाश ने कहा कि डॉ. दिव्या विद्वान और होनहार वैज्ञानिक थीं लेकिन हकृवि कुलपति को यहां के छात्रों, वैज्ञानिकों के हित से कोई मतलब नहीं है, उन्हें तो अपने आकाओं को खुश करना है।परिसर में भाजपा के सहयोगी संगठन आरएसएस के लोग बैठक करते हैं। पिछले 11 वर्षों के बीजेपी राज में हकृवि भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। वे उनके संज्ञान में डॉ दिव्या की मौत का मामला आया है वे कृषि मंत्रालय से बातचीत करेंगे साथ ही इस मामले को हर मंच पर उठायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement