For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

काबुल हवाई अड्डे पर हो सकता है आत्मघाती हमला, ब्रिटेन ने दी चेतावनी!

06:43 PM Aug 26, 2021 IST
काबुल हवाई अड्डे पर हो सकता है आत्मघाती हमला  ब्रिटेन ने दी चेतावनी
Advertisement

लंदन, 26 अगस्त (एपी)

ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले के खतरे की चेतावनी के बावजूद अफगानिस्तान छोड़ने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग हवाई अड्डे के बाहर जमा हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों से तत्काल वह इलाका छोड़ने को कहा है। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्लामिक स्टेट समूह से संबंधित आतंकवादियों द्वारा हमले किए जाने की चेतावनी दी थी। ब्रिटेन के सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने बृहस्पतिवार को कहा कि हवाई अड्डे पर “आसन्न हमले की बहुत विश्वसनीय सूचनाएं हैं।” हेप्पी ने माना कि लोग किसी भी तरह से देश से निकलना चाह रहे हैं, और कतार में लगे कई लोग अपना भाग्य आज़माना चाहते हैं लेकिन इस खतरे की सूचना वास्तव में विश्वसनीय है और जल्दी वास्तविकता में बदल सकती है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×