मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी के लिए हाहाकार, लोगों का जीना हुआ दुश्वार : फौजी

07:16 AM Jun 21, 2024 IST
भिवानी के गांव खरक में बृहस्पतिवार को जनसंपर्क अभियान में उपस्थित पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी। -हप्र

भिवानी, 20 जून (हप्र)
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि बवानीखेड़ा हलका दुर्दिनों के दौर से गुजर रहा है। हलकी नहरों में पानी नहीं है। इसकी वजह से कस्बों के अलावा ग्रामीण इलाकों के भी जलघरों के टैंक खाली पड़े हैं। हालात ये हैं कि पीने के पानी के लिए लोगों को सड़क पर आना पड़ रहा है। पानी की कमी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। यह सब समस्या सरकार की जनविरोधी नीतियां व हलके के साथ किए जा रहे भेदभाव के चलते हुआ है। वे आज गांव खरक में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सुंदर नहर में एक सप्ताह पानी चलाया जाना चाहिए, लेकिन तीन चार दिनों बाद ही नहर को बंद कर दिया जाता है। इतने समय में तो जलघरों के टैंक कभी भी नहीं भर सकते। पानी की कमी के चलते अनेक जगहों पर पीने के पानी का घोर संकट बन गया है। ग्रामीण इलाकों में टयूबवैल के पानी की सप्लाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा सरकार से पूरी तरह से मोह भंग हो चुका है। अब जनता सता परिवर्तन का मन बना चुकी है। जिसका उदाहरण जनता ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर दे दिया है।

Advertisement

Advertisement