गौ सेवा से अधिक पुण्य कुछ नहीं : Subhash Verma
02:23 AM May 23, 2025 IST
नारनौल, 22 मई (हप्र) : स्थानीय हरियाणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुभाष चंद वर्मा के जन्मदिन पर रोटरी क्लब नारनौल सिटी ने श्री गोपाल गौशाला में हरी सब्जी की सवामणी लगाई। जिसमें उनके परिवार के सभी सदस्यों व क्लब सदस्यों ने अपने हाथों से गौ माता को हरी सब्जियां खिलाई। इसके उपरांत चेयरमैन सुभाष चंद वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए विद्यालय परिसर में अपने हाथों से पौधारोपण किया तथा रोटरी रसोई में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया।
Advertisement
इस अवसर पर चेयरमैन सुभाष चंद वर्मा ने कहा कि खुशी के किसी भी अवसर पर जरूरतमंद लोगों व गौ माता की सेवा से अधिक पुण्य कर्म कुछ और नहीं हो सकता। उनके पुत्र विद्यालय एमडी डा. हितेश वर्मा ने बताया कि सेवा भाव ही उनके पिता की पहचान है। रोटरी क्लब प्रधान विनोद चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा गौ माता सवामणी की मुहिम चलाई जा रही है।
इस अवसर पर सुभाष चंद वर्मा, पुष्पा वर्मा, हितेश वर्मा, निधि वर्मा, ज्योति वर्मा, हितांशी, पूनम चौधरी, विनोद चौधरी, नवीन गुप्ता, एडवोकेट राजकुमार यादव, विजय जिंदल, संजय गर्ग, पवन गुप्ता, नरेश गोगिया, संदीप शुक्ला, मधुर गर्ग, मोहित चौधरी, विनय मित्तल, पवन यादव, निदेशक पुष्करमल वर्मा, डीन मनोज भारद्वाज, प्राचार्य सुनील यादव व सभी अध्यापक उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement