‘गांवों व शहरों में पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल रहा है’
गुरुग्राम, 30 जुलाई (हप्र)
नूंह जिले में बिजली पानी की किल्लत का मामला अब चंडीगढ़ पहुंच गया है। नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को एसीएस एके सिंह से चंडीगढ़ में कहा कि काफ़ी गांवों व शहरों में पर्याप्त पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिससे गर्मी के मौसम में स्थानीय लोगों की दिक्कतें बढ़ रही हैं। कई गांवों में तो स्तिथि दयनीय है।
विधायक आफताब अहमद ने दो पत्र सौंपे जिसमें दूसरा पत्र बिजली आपूर्ति में आ रही बाधा दूर करने के लिए है। विधायक आफताब अहमद ने पत्र में कहा है कि राजीव गांधी रेनीवेल परियोजना के तहत नूंह में आईबीएस संघेल, आईबीएस सूडाका, आईबीएस छपेड़ा, आईबीएस मनडकोला में जरूरत से आधे से भी कम पानी की ही व्यवस्था है। वहीं विधायक आफताब अहमद ने नूँह ज़िले में लचर बिजली व्यवस्था और लगातार बाधित हो रही बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि बीते दो महीनों से अधिक से बिजली आपूर्ति अपर्याप्त है जिससे गंभीर संकट पैदा हो रहा है।