सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता : देवेन्द्र कादियान
समालखा, 29 नवंबर (निस)
गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि सफलता के लिए कोई शार्टकट नहीं होता है। सफल होने के लिए कड़ी मेहनत के साथ सही दिशा का होना भी जरूरी है। कादियान शुक्रवार को पट्टीकल्याणा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में आयोजित नेशनल पाइट क्वेस्ट के विजेताओं को सम्मानित कर रहे थे। नेशनल पाइट क्वेस्ट में जींद और सोनीपत की टीम श्रेष्ठ रही। जींद के हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के केशव और सोनीपत के ऋषिकुल विद्यापीठ स्कूल के प्रांजल ने पहला स्थान हासिल किया। दोनों को एक-एक ई-एक्टिवा और 7 लाख 87 हजार 200 की स्कॉलरशिप दी गई।
विधायक कादियान ने कहा कि पाइट कॉलेज में पांच हजार से अधिक बच्चों ने यहां तक पहुंचकर साबित किया है कि हरियाणा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समग्र विकास किया जा सकता है। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल व कन्वीनर अमित दुबे ने बताया कि इस बार 70 हजार से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी।