For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नालागढ़ के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं : हरदीप सिंह

07:38 AM Jun 08, 2025 IST
नालागढ़ के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं   हरदीप सिंह
Advertisement

बीबीएन ,7 जून (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने ग्राम पंचायत रडियाली के गांव चुहुवाल में सनशाइन स्कूल के साथ लगते चोए में पांच लाख रुपए की लागत से पाइप डालने और 15 लाख रुपए की लागत से दत्तोवाल में बनने वाले खेल मैदान का पूजा अर्चना कर कार्य शुरू करवाया। गया इस मौके पर लोगों ने विधायक का स्वागत किया।
विधायक हरदीप बावा ने बताया कि रडियाली पंचायत में विकास कार्यों को करने के लिए कुण्डलू कलोनी में कटिंग और इंटरलॉक टाइल के लिए 5 लाख, चूहुवाल राकेश के घर से बस्सी के घर तक 2.5 लाख रुपए, फौजी क्लोनी घनसोत 4 लाख रुपए, चूहुवाल मेन रोड से घनसोत रोड को पक्का करने लिए 10 लाख रुपए, मेन रोड़ से हिमुडा क्लोनी को पक्का करने के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से पंचायत को दे दिए गए हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से इस राशि को विकास कार्यों के लिए जल्द खर्च करने को कहा। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को जल्द हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नालागढ़ के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। पंचायत प्रतिनिधि समय रहते विधायक निधि से दिया हुआ पैसा विकास कार्यों पर खर्च करें।
इस मौके पर रडियाली के प्रधान छोटू राम, उप कुलजीत सिंह, पूर्व जिला परिषद मेंबर उजागर सिंह, मखन सिंह लंबरदार, वार्ड मेंबर मुनीश कुमार, परमजीत कौर, सरोज कुमारी, सुखचैन कौर, मुकेश कुमार, पुर्व वार्ड मेंबर जोगिंदर सिंह, संतोख सिंह, रंजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement