For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाढड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए नहीं है पैसे की कमी : उमेद पातुवास

06:38 AM Apr 01, 2025 IST
बाढड़ा के चहुंमुखी विकास के लिए नहीं है पैसे की कमी   उमेद पातुवास
चरखी दादरी के बाढड़ा में सोमवार को विधायक उमेद पातुवास ग्रामीण सभा को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 31 मार्च (हप्र)
भाजपा के विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से ग्रामीण विकास पर सबसे अधिक बजट खर्च किया जा रहा है। वहीं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे के साथ उनको विधायक बनाया है, उस पर वे सौ फिसदी खरा उतरकर विकास को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
विधायक उमेद पातुवास ने सोमवार को गांव घसोला, रामनगर, मोड़ी, बलकरा, छिल्लर, दूधवा, चांगरोड़, बालरोड़, पालड़ी, बधवाना, जावा, चंदेनी सहित अनेक गांवों में धन्यवादी दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी। विधायक देवेंद्र कादियान ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन देते हुए निदान बारे अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने विधानसभा सत्र में इस क्षेत्र की हर समस्या व मांग को संबधित मंत्री व मुख्यमंत्री के समक्ष उठाकर बुलंद आवाज को सरकार के सामने रखा है। जिससे जल्द ही इस क्षेत्र को विकास के मामले में बड़ी सौगात मिलेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर, सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, चेयरमैन सुधीर चांदवास, सज्जन डांडमा, अशोक कादमा व जिला पार्षद अन्नुवीर इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement