सिवाह गांव में विकास कार्यों के लिये धन की कोई कमी नहीं : महीपाल ढांडा
पानीपत, 24 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण हलके के गांव सिवाह का धन्यवादी दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। <
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने गांव सिवाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 6 कमरों व एक हाल का उद्घाटन किया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा का गांव सिवाह में पहुंचने ग्रामीणों ने फूल मालाओं, पगड़ी पहनाकर और गदा भेंट करके स्वागत किया गया।
इस मौके पर सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान, सरपंच एसोसिएशन पानीपत के जिला प्रधान आर्य रणदीप कादियान एडवोकेट, सिवाह गौशाला के प्रधान रविंद्र कादियान, शिक्षाविद लाभ सिंह कादियान, राजबीर कादियान, जयदीप कादियान नंबरदार, सुरेश, राजू ठेकेदार और स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र कादियान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम पंचायत द्वारा गांव की कुछ सामूहिक मांगों को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के समक्ष रखा गया। इस पर मंत्री महीपाल ढ
ांडा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव सिवाह के विकास कार्यों को लेकर धन की कोई कमी नहीं है और सिवाह में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि गांव सिवाह सहित समस्त ग्रामीण हलके के सभी गांव और कालोनियों का चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा। सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान और सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान आर्य रणदीप कादियान एडवोकेट ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।