मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं : बाजवा

08:46 AM Nov 15, 2024 IST

संगरूर, 14 नवंबर (निस)
हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले धूरी के पूर्व कांग्रेसी विधायक दलवीर गोल्डी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग के पक्ष में प्रचार को लेकर कांग्रेस में नया विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा गोल्डी को कांग्रेस में नहीं लेना चाहते, वहीं गोल्डी ने प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग से मुलाकात के बाद गिदड़बाहा में अमृता वारिंग के पक्ष में प्रचार शुरू कर दिया है और इस को लेकर कांग्रेस में घमासान मच गया है। गोल्डी को लेकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि कोई व्यक्ति अपनी इच्छा के लिए किसी के लिए भी प्रचार करे लेकिन उसको उनकी (बाजवा) की सहमति बिना कांग्रेस में शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार देर रात तक गोल्डी गिद्दड़बाहा के विभिन्न गांवों में प्रचार करते रहे। उधर प्रताप बाजवा ने विरोध जताते हुए गोल्डी का नाम लिए बिना कहा कि प्रचार में जो चाहे आए, लेकिन मेरी सहमति के बिना कोई भी पार्टी में शामिल नहीं हो सकता।
उधर, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने भी बाजवा के बयान को एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement