For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी बाहरी की जरूरत नहीं : मास्टर रतेरा

10:24 AM Sep 29, 2024 IST
स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी बाहरी की जरूरत नहीं   मास्टर रतेरा
गांव बलियाली में लोगों का अभिवादन स्वीकारते मास्टर सतबीर रतेरा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 सितंबर (हप्र)
गांव खरक में 29 सितम्बर को होने वाली हल्का बवानीखेड़ा इंसाफ रैली नया इतिहास रचने जा रही है। हल्का बवानीखेड़ा के आत्मसम्मान से जुड़ी इस रैली में बड़ी संख्या में हल्कावासी शिरकत कर राजनीतिक पार्टियों से जवाब मांगने जा रहे हैं। ये बात जनपंचायती उम्मीदवार मास्टर सतबीर रतेरा ने अपने पैतृक गांव रतेरा व बलियाली में आयोजित जनसभाओं में उपस्थित गांववासियों को रैली का न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा को ऐसा उम्मीदवार चाहिए जो उनके बीच रहकर उनकी सेवा करे और हर सुख- दु:ख में उनके साथ रहे। इसलिए वो दलगत राजनीति से उपर उठकर जनपंचायती उम्मीदवार के रूप में विधानसभा के रण में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा के हक, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए किसी बाहरी की जरूरत नहीं है।
मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि जनभावनाओं के विपरित जो प्रत्याशी पैराशूट के जरिए यहां से उतारे गए हैं, हल्का बवानीखेड़ा की जनता उनकी जमानत जब्त करवाकर उन्हें वापस भेजने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इंसाफ रैली हल्का बवानीखेड़ा के राजनीतिक इतिहास में नया इतिहास रचने जा रही है। इस मौके पर भारी संख्या में गांववासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement