मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुद्वारा कमेटी में सफीदों व असंध से कोई सदस्य नहीं

07:29 AM May 13, 2025 IST

सफीदों, 12 मई (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में नौ सदस्यों को शामिल करने की प्रक्रिया में सफीदों व असंध के सिख बहुल क्षेत्र से किसी को नहीं लिया गया है। आज हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 11 मई को हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचित सदस्यों की बैठक में लिए निर्णय अनुसार जिन सदस्यों को कमेटी में शामिल किया गया है, उनमें अंबाला जिले का बोलबाला रहा। सूची में अम्बाला के चार, सिरसा के दो तथा पानीपत, करनाल व फतेहाबाद से एक-एक सदस्य को शामिल किया गया है। अंबाला के बलकार सिंह, हरिंदर सिंह, दिलबाग सिंह व करतारकौर, जिला सिरसा के सेवासिंह व बलजीत सिंह, पानीपत के भूपेंद्र सिंह, जिला करनाल की सिमरनजीत कौर तथा फतेहाबाद के गुरमेल सिंह शामिल हैं। इनमें अनुसूचित जाति वर्ग के दो, पिछड़ा वर्ग का एक, दो महिला तथा दो सामान्य वर्ग के सदस्य हैं।

Advertisement

Advertisement