‘मां-बाप की सेवा करने से बड़ा कोई भी पुण्य नहीं’
रोहतक (निस) : एलपीएस के संस्थापक स्व. सेठ बिमल प्रसाद की 33वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सुबह वैश्य कॉलेज रोड स्थित श्री दिगम्बर जैन बगीची में स्व. बिमल प्रसाद जैन की समाधि स्थल पर धार्मिक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों सहित साधु संतों व सामाजिक-धार्मिक व राजनीतिक लोगों ने शिरक्त की और स्व. बिमल जैन की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा दूसरों के दुख को अपना समझा और हर लोगों की हर संभव सहायता की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि हमेशा अपने बुजुर्ग व मां-बाप की सेवा करनी चाहिए, इससे बड़ा दुनिया में कोई भी पुण्य का काम नहीं है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मेयर मनमोहन गोयल, महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पुरी, बाबा परमानंद महाराज, विश्वरानंद, बाबा कर्णपुरी, बाबा रघुभारती, कालिदास महाराज, बाबा सुखा शाह, सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।