For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं : नवीन गोयल

10:39 AM May 25, 2024 IST
प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं   नवीन गोयल
गुरुग्राम में शुक्रवार को हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नवीन गोयल वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 24 मई (हप्र)
व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने स्वर्गीय पूनम देवी पत्नी डालचंद गोयल की स्मृति में खांडसा रोड पर शुक्रवार को वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने नरेश गोयल, रमेश गोयल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भूखे को अन्न और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं। इस तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर लगवाकर गोयल बंधुओं ने सही कार्य किया है। गोयल ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह के कार्यों को कर सकता है, वह जनहित में वाटर कूलर लगवाए। कैनविन फाउंडेशन का यही उद्देश्य है कि जरूरतमंदों की मदद की जाए। इसके लिए सदा सकारात्मक प्रयास किए जाते हैं। इस अवसर पर सोनू मित्तल, तारा चंद, ऋषि मित्तल, अजय अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, प्रवीण गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, रवि सिंगला, शिवचरण अग्रवाल, त्रिलोक गर्ग, मनोज गोयल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए हमारे से जो कुछ बन पड़े, वह काम करना चाहिए। समाज से हम सब हैं। नवीन गोयल ने कहा कि जीवन में अपने बड़े-बुजुर्गों की याद में जो कुछ भी काम हम कर सकते हैं, वह किया जाना चाहिए। वह समाज हित में हो, इसका ध्यान रखना जाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×