For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं : दिनेश

09:09 AM Jan 13, 2025 IST
रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं   दिनेश
रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए भाजपा नेता दिनेश कौशिक व अन्य। -हप्र
Advertisement

बहादुरगढ़, 12 जनवरी (निस)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहादुरगढ़ की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस पर सेक्टर 2 स्थित गौरी शंकर मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने शिरकत की। उन्होंने शिविर का उद्घाटन करते हुए सभी रक्तदाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। शिविर में करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त संचय प्रक्रिया ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ब्लड़ बैंक टीम की ओर से पूरी की गई।
दिनेश कौशिक ने कहा कि रक्त का निर्माण किसी फैक्टरी में नहीं किया जा सकता। इसकी आपूर्ति तो केवल मानव के रक्तदान से ही हो सकती है। इसलिए हमें समय-समय रक्तदान करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से किसी का अनमोल जीवन बचाने से बड़ा कोई परोपकार नहीं है। रक्तदान करने से शरीर को भी कई फायदे मिलते हैं।
इस अवसर पर डा. विक्रांत, जिला महामंत्री संजय सैनी, नितिश उपाध्यक्ष जिला संगठन मंत्री झज्जर, संजय भदानी पूर्व जिला संयोजक झज्जर, अस्पताल मैनेजर विक्की शर्मा समेत अनेक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement