For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नहीं आ रही बिजली, ग्रामीणों ने बोर्ड के कार्यालय पर किया बवाल, कर्मचारियों को बनाया बंधक

10:26 AM May 29, 2024 IST
नहीं आ रही बिजली  ग्रामीणों ने बोर्ड के कार्यालय पर किया बवाल  कर्मचारियों को बनाया बंधक
मंगलवार को तावडू शहर में बिजली पानी संकट से परेशान नागरिक बिजली बोर्ड के कार्यालय में हंगामा करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम,28 मई (हप्र)
सोहना विधानसभा के बड़े शहर तावडू के रेवाड़ी रोड स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में मंगलवार को जौरासी गांव के ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। बिजली की समस्या को लेकर बिजली बोर्ड कार्यालय पहुंते ग्रामीणों ने यहां उत्पात मचाया। कार्यालय की खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ दिए। वहीं कई महिला कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर बंधक बना लिया। बिजली बोर्ड के एसडीओ ब्रह्म प्रकाश ने शहर थाना तावडू, डीसी नूंह,एसपी नूंह,विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
बिजली बोर्ड के एसडीओ ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को जोरासी गांव से 30-35 महिलाएं और 20-25 पुरुष हाथों में लाठी डंडे लेकर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। रेवेन्यू सेक्शन में रखे कंप्यूटर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही महिला स्टाफ के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी की। कई महिला कर्मचारियों को कार्यालय में बंधक बनाकर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन दिनों से गांव में बिजली नहीं है, पेयजल समस्या बनी हुई है। तापमान 46 डिग्री के पार चल रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार बताये हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×