For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीएम नायब सैनी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं : देवेंद्र अत्री

07:50 AM Nov 13, 2024 IST
सीएम नायब सैनी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं   देवेंद्र अत्री
उचाना कलां में मंगलवार को अन्य नेताओं के साथ भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री। -हप्र
Advertisement

उचाना (जींद), 12 नवंबर (हप्र)
उचाना के भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने उचाना कलां, कसूहन, पेगां गांव में कार्यक्रमों में शिरकत की। अत्री ने कहा कि सीएम नायब सैनी जुबान के धनी हैं। वो जो कहते हैं, वो करते हैं। अत्री ने कहा कि चुनाव के दौरान जो वादा सीएम नायब सैनी ने युवाओं से किया था, उस वादे को निभाते हुए शपथ लेते ही 25 हजार युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकारी नौकरी दी। उन्होंने कहा कि जो सपना चुनाव के दौरान उन्होंने विकसित उचाना का देखा था, उस सपने को पूरा करेंगे। उचाना के विकास को तेजी गति देने के साथ-साथ पॉजिटिव सोच के तहत काम किया जाएगा। चुनाव के दौरान हर किसी ने उनका पूरा साथ दिया। आज दूसरे राज्यों में भी हरियाणा की बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी दिए जाने की बात चल रही है। हर किसी को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं को ऑनलाइन किया गया है। भाजपा विधायक ने कहा कि लोगों के बीच आज जाते हैं, तो लोग एक ही बात कहते हैं कि सही मायनों में लोकतंत्र अब उचाना में हुआ है। अब से पहले उचाना में राजतंत्र, तानाशाही तंत्र था, जिसको लोगों ने चुनाव में अपने मत की चोट से खत्म किया है। अत्री ने कहा कि उनके घर के दरवाजे 24 घंटे हलके के लोगों के लिए खुले मिलेंगे। सभी को साथ लेकर विकसित उचाना बनाएंगे। उचाना के हर खेत को नहरी पानी, हर घर में पीने का पानी पहुंचे, युवाओं को उचाना हलके में रोजगार मिले, इसी सोच के तहत काम किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement