मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : जगमोहन आनंद

08:22 AM Mar 20, 2025 IST

करनाल, 19 मार्च (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है।
उन्हें विश्वास है कि विधानसभा सत्र के दौरान जो मांगें करनाल विधानसभा क्षेत्र की ओर से रखी गई हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा
और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए बजट में वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रुपये की घोषणा होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया और कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है।
विधायक जगमोहन आनंद ने लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में कहा कि सरकार ने अपने संकल्प को पूरा किया है।

Advertisement

Advertisement