For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘प्रतिभा की कमी नहीं बस निखारने की जरूरत’

07:46 AM Jan 20, 2025 IST
‘प्रतिभा की कमी नहीं बस निखारने की जरूरत’
बरवाला में छात्र मोहित को सम्मानित करते अतिथि। -निस
Advertisement

बरवाला, 19 जनवरी (निस)
न्यू बीजीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर, फतेहाबाद में हुई प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इनमें से पुरस्कार के लिए टॉप टेन बच्चों का चयन किया गया। इसमें दयानन्द पब्लिक स्कूल बरवाला के दसवीं कक्षा के छात्र मोहित ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त करके अपनी पहचान को कायम रखा।
न्यू बीजीएन स्कूल ग्रुप के शिक्षाविद् पवन कुमार व ओम सिंह ने दयानंद स्कूल में विजेता मोहित को पुरस्कार के साथ टॉप टेन का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसको निखारने की जरूरत है। एमडी सत्यवान कुंडू, प्रिंसिपल सीमा भनवाला व नरेश भ्याण ने मोहित की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement