मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूल में प्रतिभाओं की कमी नहीं : वंदना चावला

10:18 AM Dec 03, 2024 IST
इन्द्री स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में लोक नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं। -निस

इन्द्री, 2 दिसंबर (निस)
स्थानीय पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। समारोह की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना चावला ने की।
कार्यक्रम संयोजन प्राध्यापक अरुण कुमार व संगीत अध्यापक संजीव कुमार ने किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वंदना चावला ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कलात्मक प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
अध्यापकों को सामूहिक प्रयासों से इन प्रतिभाओं को निखारने का काम करना है। संगीत अध्यापक संजीव कुमार व अश्वनी भाटिया ने विद्यार्थियों को विभिन्न कलाओं को निखारने के गुर बताए। कक्षा नौ से 12 के समूहगान में पीएमश्री राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री की टीम के अतुल सिंह, पुनीत, आकाश, नवदीप सिंह, शुभम, रवि, अंकित के गायन को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया।
समूह नृत्य में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल इन्द्री की टीम ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ब्याना ने दूसरा और डबकौली कलां स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान पाया।
कक्षा छह से आठ वर्ग के एकल नृत्य में लड़कों में पीएमश्री स्कूल इन्द्री नीरज और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्पणा ने पहला स्थान पाया। एकल गायन में पीएमश्री स्कूल इन्द्री के अमनदीप और लड़कियों में चन्द्राव स्कूल की जसप्रीत ने पहला स्थान प्राप्त किया। दृश्य कला में पीएमश्री स्कूल के वंश और चन्द्रांव स्कूल की अमरजीत पहला स्थान पाया।
पीएमश्री स्कूल के हरमन ने शानदार अभिनय के माध्यम से रंगमंच में पहला स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ सोनिया, नरेश कुमार, माधुरी, राजेश कुमार, पूनम, जसविन्द्र ने भूमिका निभाई।

Advertisement

Advertisement