मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता के प्यार में कोई कमी नहीं, मैं जनता का आभारी हूं

10:50 AM Oct 09, 2024 IST
तिगांव से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर विजयी होने के बाद तिलपत के बाबा सूरदास मंदिर में धोक लगाने जाते हुए।- निस

बल्लभगढ़, 8 अक्तूबर (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दोबारा जीते राजेश नागर ने जीत के बाद सबसे पहले तिलपत में बाबा सूरदास मंदिर पर धोक लगाई। उन्होंने कहा कि बाबा सूरदास का आशीर्वाद मुझे हमेशा से शक्ति प्रदान करता है। नागर ने कहा कि मेरी जीत भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस जीत का श्रेय लेने का हकदार है। वहीं क्षेत्र के हर मतदाता एवं निवासी की सेवा करना मैं अपना फर्ज समझता हूं। चुनावी राजनीति अपनी जगह पर लेकिन आज के बाद तिगांव की समस्त जनता को मैं समान भाव से देखूंगा और उनकी सेवा करूंगा। राजेश नागर ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा की तरह हर व्यक्ति के लिए खुले रहेंगे। राजेश नागर ने केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने विश्वास कर जोे अवसर दिया है वो उसके लिये आभारी हैं। नागर ने कहा कि क्षेत्र की जनता को पता है कि केंद्र एवं राज्य में समान दल की सरकार होने पर विकास तेज होता है। इसलिए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की डबल इंजन सरकार चुनी है और उन्हें खुशी है कि वो उसका हिस्सा बन पाये। राजेश नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सीएम सैनी में दोबारा विश्वास व्यक्त करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement