मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर में सूत न कपास, जुलाहे गेल लट्ठम लट्ठा

07:50 AM Sep 26, 2024 IST
अम्बाला छावनी के महेश नगर इलाके में बुधवार को चुनाव प्रचार करते पूर्व गृह मंत्री अनिल विज। -हप्र

अम्बाला, 25 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस की करनी और कथनी पर राजनीतिक बयानी पर हमला करते हुए कहा कि पहले ये कहते थे कि हम मुख्यमंत्री पद का कोई भी चेहरा घोषित नहीं करेंगे और बाद में फैसला करेंगे। अब कांग्रेस के सारे नेता एक-दूसरे से ऊपर अपने आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे हैं तो जनता कैसे विश्वास करेंगी’।
विज आज अपने निवास पर भूपेन्द्र सिंह हुड‍्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और कुमार सैलजा तीनों मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि ‘क्या सच है, क्या इनकी हाईकमान सच है या इनका सच है! लेकिन मैं इनका सच जानता हूं और सच यह है कि ‘घर में सूत न कपास, जुलाहे गेल लट‍्ठम लट‍्ठा’। मुख्यमंत्री तो भारतीय जनता पार्टी का बनेगा, ये तो सपने ले रहे हैं और सपने लेने पर कौन सा किसी सरकार ने अब तक टैक्स लगाया है। उन्होंने कहा कि ‘हां हुड‍्डा साहब ने कई काम किए थे, किसानों की जमीनें अधिग्रहण एक्ट की धारा 4 और 6 लगाकर धोखे से कब्जाई थी। बिल्डर माफिया को फायदा पहुंचाया था और उस संबंध में केस दर्ज हैं तथा 384 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच हो चुकी है। ये सब हुड‍्डा साहब ने किया था और ये बातें करते हैं कि मैं ये-ये कर दूंगा परंतु ये बाहर कितने दिन रहते हैं इनका भरोसा भी नहीं है क्योंकि ये तो जेल जाने वाले हैं’। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान कि हरियाणा में उनकी सरकार आई तो शहीद हुए किसानों का स्मारक बनाया जाएगा, के संबंध में उन्होंने कहा कि ‘इस प्रकार की बातें गुमराह करने के लिए की जाती हैं और उन्हें पता है कि उनकी सरकार नहीं आ रही है और इन्होंनेे भड़काना है और ये किसी न किसी प्रकार से भड़काते हैं।’

Advertisement

Advertisement