5 दिन से लापता चीफ इंजीनियर का अभी तक कोई सुराग नहीं
शिमला, 15 मार्च (हप्र)
हिमाचल पावर कार्पोरेशन में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत विमल नेगी रहस्यमयी ढंग से बीते 5 दिनों से लापता हैं। नेगी का बीते 10 मार्च से कुछ भी अता पता नहीं है। परिवार व नाते रिश्तेदार लगातार नेगी की तलाश कर रहे हैं, मगर उनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं हो पा रहा।
विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने सरकार से उनकी तलाश की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने विमल नेगी को लेकर पुख्ता जानकारी देने पर एक लाख के इनाम की घोषणा की है। किरण नेगी ने अपने पति विमल नेगी के बारे में 98051-49360 अथवा 94599-00092 पर सूचित करने का आग्रह किया है।
पति के लापता होने के 5 दिनों बाद शनिवार को किरण नेगी ने शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि विमल नेगी बीते कुछ महीनों से दबाव में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति बीते 10 मार्च से कार्यालय के वक्त से लापता हैं, मगर अधिकारिक तौर पर उन्हें इस बारे कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जांच के लिए एसआईटी के गठन की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई।
इस बीच हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारियों व अभियंताओं के ज्वायंट फ्रंट ने भी विमल नेगी के लापता होने के मामले की जांच की मांग सरकार से की है। फ्रंट के संयोजक लोकेश ठाकुर का कहना है कि विमल नेगी बिजली बोर्ड से पावर कार्पोरेशन में प्रतिनियुक्ति पर थे।
उन्होंने इस मामले की जांच की गुहार मुख्यमंत्री से लगाते हुए कहा कि जांच के दायरे में उन तमाम फाइलों को भी लिया जाए, जिन्हें नेगी डील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इससे मालूम हो सकेगा कि कहीं उन पर किसी गैर जरूरी कार्य को करने बारे दबाव तो नहीं बनाया जा रहा था।