सात करोड़ की लूट का कोई सुराग नहीं
लुधियाना, 11 जून (निस)
स्थानीय राजगुरु नगर के अमर नगर में शनिवार को सीएमएस नामक एक कैश मैनेजमेंट कम्पनी से की गई 7 करोड़ रुपये की लूट का पुलिस अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं लगा पाई है। बताया जाता है कि सभी लुटेरों ने मुंह पर पट्टियां बांधी हुई थीं। इस बीच, पुलिस द्वारा एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर दो लुटेरों को कम्पनी की दीवार फांदकर अंदर आते और कम्पनी परिसर का मुख्य द्वार खोलकर अपने शेष साथियों अंदर लाते हुए देखा गया। सभी लुटेरे विभिन्न प्रकार के हथियारों से लैश थे और लूट के बाद अंधेरे में उनकी नकदी से भरी वैन बाहर निकलती भी दिख रही है ।
जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम्पनी से उसके ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है जो गत डेढ़ वर्ष में कम्पनी से काम छोड़कर गये हैं या उन्हें किसी कारण हटाया गया था।
उधर, लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पुलिस अधिकारियों को सलाह दी है कि उद्योगपतियों, शिक्षा संस्थानों इत्यादि के समारोहों में भाग लेने की बजाय पुलिस शहर की कानून व्यवस्था और यातायात को सुधारने की ओर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी मूल ड्यूटी से भटक रही है।