मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गन प्वाइंट पर 15 लाख का सोना लूटने वालों का कोई सुराग नहीं

07:28 AM Jun 29, 2024 IST

मोहाली, 28 जून (हप्र)
फेज-10 मोहाली में बृहस्पतिवार को दिन दिहाड़े दो युवकोंं ने गन प्वाइंट पर एक ज्वैलरी शॉप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में 24 घंटे बाद भी आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए 7 जगह रेड की है। इस मामले को हल करने से लिए मोहाली पुलिस के अलावा स्पेशल सेल, सीआईए स्टाफ की टीम भी काम कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस कर लिया है लेकिन ऑफिशियल तौर पर किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मामला जल्द ही हल कर लिया जाएगा। दोनों लुटेरे ज्वैलरी शॉप से करीब 15 लाख का सोना लूटकर फरार हो गए थे। जिस एक्टिवा पर लुटेरे वारदात को अंजाम देने आए थे पुलिस ने उस एक्टिवा की रजिस्ट्रेशन की भी जांच की है। जिस मोहाली एड्रेस पर यह एक्टिवा रजिस्टर्ड है वहां भी पुलिस ने दबिश दी थी। लुटेरे एक्टिवा मौके पर छोड़कर फरार हुए थे। कल करीब पौने 4 बजे दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। फेज-10 के बूथ नंबर-127 में जीके ज्वैलर्स पर बैठी महिला को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर 200 ग्राम सोना लूटा गया था। दोपहर का समय था। दुकान पर बूथ मालिक की मां गीतांजलि बैठी थी। गीतांजली ने बताया था कि दोपहर 3.50 पर एक युवक उसकी शॉप पर आया और बोला- आपका बेटा कहां है। उससे बात करनी है। गीतांजली ने कहा कि वह नहीं है आप काम बताओ। युवक ने कहा कि नहीं काम तो उसी से है। उसके एक मिनट बाद दूसरा युवक दुकान में आ गया। पहले बैठे युवक ने गन निकाली और महिला पर तान दी।

Advertisement

Advertisement